हेल्लो दोस्तों, अगर आप Internet चलाते हैं तो आपको पता ही होगा WWW के बारे में या आपने इसको पहले देखा तो जरूर होगा लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की यह क्या होता है, इसका मतलब क्या है कैसे काम करता है अगर हाँ तो आप बिलकुल सही जगह पर आएं हैं क्यूंकि हम इसी बारे में बात करेंगे की WWW क्या है इसका इस्तेमाल किस लिए किया जाता है तो इन सभी सवालों को ध्यान में रखते हुए आइये आगे बड़ते हैं इनके जवाबो की तरफ।
WWW क्या है? What is WWW
इसके अलावा World Wide Web Consortium (W3C) के द्वारा भी WWW की एक परिभाषा दी गयी है जो कुछ इस प्रकार है -
"The World Wide Web is the universe of network-accessible information, an embodiment of human knowledge".
जिसका मतलब है की "World Wide Web किसी नेटवर्क के द्वारा एक्सेस किया जा सकने वाला जानकारी का भण्डार है और मानव ज्ञान की अभीव्यक्ति है।"
World Wide Web की हिस्ट्री
![]() |
World Wide Web (WWW) |
WWW यानी World Wide Web की शुरुआत होती है सन 1980 के दशक में जब मशहूर Computer साइंटिस्ट Tim Berners-lee को अपना वैश्विक हाइपरलिंक सुचना प्रणाली (Global Hyperlinked System) का सपना सच होता दिखाई दिया इसके कुछ ही सालो बाद लगभग सन 1985 में यूरोप में Global इन्टरनेट को सही तरह से बनाना शुरू कर दिया गया और इसके साथ ही DNS (Domain Name Server) या डोमेन नाम प्रणाली भी अस्तित्व में आई इसके बाद सन 1988 में यूरोप और उत्तरी अमेरिका के बीच में सबसे पहले सफल IP कनेक्शन बनाया गया जो इन्टरनेट के लिए एक बिलकुल नयी शुरुआत थी इस IP address connection के जरिये कुछ data भी भेजा गया और इसी तरह से पहली बार इन्टरनेट और World Wide Web दोनों हमारे अस्तित्व में आये और इसके बाद से ही हम इनमें नए नए बदलाव और रामंचक चीज़े देखते आ रहे है और आगे भी देखते रहेंगे।
WWW और Internet में क्या अंतर है?
- Internet Computers का एक विश्वब्यापी रूप है जो सम्पूर्ण जगत में फैला हुआ है इसके जरिये हम कही भी किसी से भी कनेक्ट हो सकते हैं और इसके जरिये कुछ भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं हम इन्टरनेट का इस्तेमाल समुद्रो के निचे बिछे हुए फाइबर ऑप्टिक्स की मदद से कर पाते हैं जो हमें एक दुसरे से कनेक्ट करने में मदद करता है। अगर आप Google पर कुछ सर्च करते हैं तो आप इन्टरनेट का ही इस्तेमाल कर रहे है और आपको सर्च करने के बाद जो data दिखाई देता है वह समुद्र के निचे से ही होता हुआ आप तक पहुच पाता है। जबकि
- WWW text pages, Hypertext documents, music, audio, video आदि चीजों का एक information space है जिसको हम इन्टरनेट के जरिये एक्सेस कर पाते हैं World Wide Web में आने वाला सारा data अलग-अलग Web Servers पर रखा होता है जिसे एक्सेस करने के लिए हम इन्टरनेट का इस्तेमाल करते हैं और इसी तरह WWW इन्टरनेट पर डिपेंडेंट है। WWW में कई साड़ी वेबसाइट है जिनपर अलग-अलग तरह का Data रखा हुआ है अगर World Wide Web को एक किताब कहें तो इसका एक पन्ना एक Website मन जा सकता है।
WWW कैसे काम करता है? How WWW works
या यूं कहे WWW काम कैसे करता है, दोस्तों आपको इतना तो पता चल ही गया होगा की WWW इन्टरनेट के जरिये ही काम करता है। जब भी हम URL के जरिये किसी भी Document की request भेजते हैं तो वह इन्टरनेट के जरिये ही जाती है और Document हम तक इन्टरनेट के जरिये ही पहुच पाता है।
जब भी हम किसी Document के लिए request भेजते हैं तो वह Request internet के जरिये उस Document को पूरे World Wide Web पर ढूँढा जाता है हम Request हमेशा URL के फॉर्म में भेजते हैं और उस एड्रेस को इन्टरनेट के जरिये सर्वर के IP एड्रेस में बदला जाता है और उसके बाद request किये गए document को server में ढूंढ कर Client के web browser तक भेज दिया जाता है और उसके बाद उसे browser के द्वारा पड़ कर Human Readable फॉर्मेट में कन्वर्ट किया जाता है।
WWW से जुडी कुछ बातें (Key Points)
- WWW का Full Form World Wide Web होता है।
- WWW internet पर रखे सारे Documents, Hypertext Files, Audio, Video आदि data के समूह को कहते है।
- WWW को इन्टरनेट का ही एक हिस्सा कहा जा सकता है।
- WWW की शुरुआत Tim Berners-lee ने की थी।
- WWW की शुरुआत 1980 के दशक में हुई थी।
- WWW पर रखे किसी भी document को एक्सेस करने के लिए हमें URL का इस्तेमाल करना होता है।
No comments:
Post a Comment